बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। ब्लॉक संसाधन केंद्र हलधरमऊ में चार दिवसीय प्रशिक्षण संचालित है। इसी दौरान शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के शिक्षामित्र परिवार के संरक्षक श्याम भारती बाबा की अगुवाई शिक्षामित्रों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी को मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट करते हुए फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। अपने अधीनस्थों का अपार प्रेम पाकर श्री तिवारी गदगद हो उठे। उन्होंने कहा वह शिक्षकों व शिक्षामित्रों हर समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। देवकीनंदन शुक्ल, चंद्रकुमार शुक्ल चंदा मामा, यादवेंद्रधर द्विवेदी, रामजी मिश्रा, प्रयागदत्त पांडेय, प्रेम मोहन तिवारी, विनय तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, अनिरुद्ध गोस्वामी, रामकल्प गोस्वामी, विजय जायसवाल, कुलदीप सिंह, जवाहरलाल उमेश कुमार सिंह, राजेश वर्मा, मिथिलेश शुक्ला, नीलम भारती, कृष्णा सिंह, रेखा द्विवेदी सहित भारी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे।
