अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम की अध्यक्षता में नहर कॉलोनी में मासिक बैठक संपन्न हुई इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें सीएचओ हसवा में तैनात प्रभारी ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करता है तथा हसवा क्षेत्र में तैनात महिला कर्मियों का शोषण करता है जांचोंपरांत उचित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए । इस मौके पर जिला कुष्ठ अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। जिले में डीएपी खाद की अत्यंत किल्लत है अब फसल की बुवाई का समय आ रहा है जिले में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए जिले में धान क्रय केंद्रों को संचालित करवाया जाए जिससे किसान अपना धान सरकारी क्रय केंद्र पर भेज सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal