31 को होगा विशाल भंडारा
बदलता स्वरूप गोंडा। पवनपुत्र हनुमान जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों को फूल-माला व बिजली की झालरों से सजाया गया। नगर समेत समस्त हनुमान मंदिरों में विशेष पूजन व आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मालवीय नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमत जन्म उत्सव समारोह मनाया जा रहा है। वहां की सजावट लोगों को आकर्षित कर रही है। इस पावन अवसर पर मंदिर को फूलमाला के अलावा रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। हनुमानगढ़ी के प्रबंधक पंडित सच्चिदानंद मिश्रा ने बताया कि यह समारोह 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक समारोह के रूप में मनाया जाता है। मंदिर में हनुमान जी का विधिवत पूजन एवं परंपरागत भव्य श्रृंगार के उपरांत देशी घी का मालपुआ तथा लड्डू का भोग लगा कर हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ और भजन-कीर्तन के साथ अयोध्या एवं प्रयागराज से आए संतों का प्रवचन हो रहा है। इसके पश्चात 31 अक्टूबर 2024 दीपावली के दिन विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा ।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal