निर्माणाधीन कार्यों को समय से पूर्ण करायें संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था-डीएम
बदलता स्वरूप गोण्डा। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे विभिन्न विभागों के पचास लाख से अधिक वाले भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाय। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए। जिन भवन निर्माण में बजट के अभाव से कार्य रुका है उसे बजट मंगाकर पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्तर से निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाती है अतः कार्यदायी संस्थाएं सभी निर्माण कार्यों को समय से पूरा करें। देर से निर्माण पूरा करने पर शासकीय धन की क्षति होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्माण कार्य मामूली सी कमी होने के कारण शतप्रतिशत पूर्ण नहीं हो पा रहे है। उन सभी निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। जो कमी है उसे तत्काल पूरा कराकर सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, डीएसटीओ अरुण सिंह, एडीएसटीओ राजेश पाण्डेय, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, निर्माण खंड 2 बीके त्रिपाठी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जेबी सिंह, अतुल मिश्र एई यूपी सिडको, ग्रामीण अभिन्यंत्रण विभाग, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, सीएण्डडीएस, यूपी आरएनएन, पैक्स फेड, सभी संबंधित निर्माण कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal