महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से लोकसभा स्तरीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत दरियाबाद विधानसभा के बनीकोडर ब्लॉक के दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन दिवस पर राज्यमंत्री उप्र सरकार सतीश शर्मा ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया। 4 सितंबर से प्रारंभ हुई प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति लोकसभा के हर ब्लॉक में 2 दिन हो रहा है, जिसके बाद लोकसभा स्तर पर ब्लॉकों के विजेता व उपविजेता में भिड़ंत होगी। बनीकोडर ब्लॉक के विभिन्न गांवों के खिलाड़ियों ने रस्सा-कस्सी, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के माध्यम से सुदूर गांवों के हज़ारों खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने का कार्य हो रहा है। जिससे भविष्य में उनको आगे बढ़कर अपने गांव व क्षेत्र का गौरव बनने का सुखद अवसर प्राप्त होगा।
