नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में भिनगा स्थित एनआईसी कार्यालय में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी (स.क) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास और समाज कल्याण के क्षेत्रों में सुधार और विकास के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक का पद ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा ने मुख्यमंत्री के संदेश का स्वागत करते हुए कहा कि यह नियुक्तियां प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए यह नियुक्तियां एक महत्वपूर्ण कदम हैं। श्री मिश्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा। ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के रूप में आप सभी को गांवों के विकास में अग्रणी भूमिका निभानी है। आपकी कार्यकुशलता और समर्पण से ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचेगी। इसके बाद, श्री मिश्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिलाधिकारी श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी,भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी,मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।