बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। मजदूरी मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। गांव के एक दबंग ने मजदूरी मांगने पर गाली गलौज की साथ ही धमकी भी दिया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस चौकी क्षेत्र भंभुआ के अंतर्गत रामगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने जब अपनी मजदूरी मांगा तो गांव के दबंग ने जाति सूचक गाली देने लगा। पुलिस चौकी क्षेत्र भंभुआ के ग्राम रामगढ़ के रहने वाले पीड़ित राकेश कुमार पुत्र हुज़ई कोरी जो अनुसूचित जाति का है, जब अपनी मजदूरी गांव के दीपू सिंह से मोबाइल फोन पर बात करके मजदूरी मांगी तो दीपू सिंह ने जाति सूचक गाली दी और फोन पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि वह उस समय कैसरगंज अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था वहां से आने के बाद थाना कर्नलगंज जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है।