बच्चों द्वारा छोड़े गए पटाखों की चपेट से फूस का मकान राख

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। बच्चों ने खेलते समय पटाखों को जला दिया। जिससे पास के ही मकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारी चौड़ा के मजरा रमवापुर गांव में बच्चों द्वारा पटाखे जलाए गए। जिससे ग्रामीण राम विलास पुत्र कुलई के फूस के घर में पटाखों से आग लग गई। जिससे घर में रखी एक साईकिल, चारा मशीन, चारपाई व गेहूं आदि जल गया। वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस सम्बंध में नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी को सूचना मिलने पर राजस्व निरीक्षक व क्षेत्र लेखपाल को निर्देशित किया कि मौके पर पहुंचकर घटना की जाँच करें।