सिविल बार का चुनाव शान्तिपूर्ण सुसंपन्न

अतुल श्रीवास्तव
बदलता स्वरूप गोण्डा। ज्ञात हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव आयुक्त /एल्डर कमेटी अध्यक्ष रामकरण मिश्रा के निर्देशन में उनकी कमेटी द्वारा शांतपूर्ण ढंग से कराया गया मतदान। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेंद्र मिश्रा, राम लक्ष्मण तिवारी, महाराज कुमार श्रीवास्तव, सुरेश पाठक के साथ ही विजय प्रकाश तिवारी ने अध्यक्ष पद के लिए ठोकी है ताल देखना होगा कि जातीय समीकरण को ध्यान रखते हुए मतदाता करते हैं अपने मतों का प्रयोग या वरिष्ठ शालीन और कुशल नेतृत्व की तलाश करते हुए बुद्धिजीवी समाज का अधिवक्ता। किसे चुनता है अपना अध्यक्ष, वहीं महामंत्री पद पर नामांकन के प्रत्याशी अंजनी नंदन श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, संतोष पांडे, उमाकान्त श्रीवास्तव, मुजीबउद्दीन ने अपने अपने समर्थकों को अपने पक्ष मे मत करने के लिए खूब रिझाया। अब देखना होगा कि मतदाता किसके पक्ष मे करते हैं मतदान अब तो समय की प्रतीक्षा करे कि ऊंट किस करवट बैठता और कौन पहनता है अध्यक्ष व महामंत्री पद का ताज_? पिछले कई बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर अपना दम लगाते हैं या उनकी तलाश किसी ऐसे कुशल नेतृत्व की है जो अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ सके।