एसपी विनीत जायसवाल द्वारा साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण

बलवा ड्रिल का अभ्यास करा बलवाइयों से निपटने हेतु दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु परेड को दौड़ लगवायी। तत्पश्चात एसपी द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रशिक्षण/अभ्यास का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण/अभ्यास के दौरान एसपी द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। तदोपरान्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखें, जिससे कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके। भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे। अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, टियर ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया तथा दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिक्स का क्रमवार अभ्यास किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।