बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास ने मयंक दास को नया महंत घोषित किया

महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। बड़ा भक्त महल मंदिर के महंत अवधेश दास जी ने विजय भक्तमाल महंत विजय रामदास जी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर और मयंक दास जी को नया महंत घोषित किया । अयोध्या धाम मे विजय रामदास जी महाराज के स्वर्गवास हो जाने पर सभी संतो ने जताया दुख कहा ऐसे संत ऐसे महंत लाखों में कहीं एक दो ही होते हैं,उनको हमेशा हम सब याद रखेंगे और उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे आगे बताया गया कि अपने जीवन काल में ही उन्होंने अपना उत्तराधिकारी मयंक रामदास को घोषित किया था जिसका आज औपचारिक ऐलान कर दिया गया और सारी औपचारिकताएं पूरी की गई औऱ इस कार्यक्रम मे बाहर के साधु संत औऱ अयोध्या के बड़े छोटे मठ मंदिरो के साधु संत बड़े भक्तमाल मंदिर के महंत अवधेश दास जी, राजकुमार दास वेदांती, अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, राम जन्म भूमि के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।