जिलाधिकारियों के लिए भी जारी किया दिशा निर्देश
बदलता स्वरूप गोण्डा। देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने आगामी दीपावली समेत अन्य पर्वों के मद्देनज़र सभी अफसरों के लिये छुट्टियों को निरस्त कर दिया है। अफसर मुख्यालय पर मौजूद रहकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। दिवाली, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा, गुरूनानक जयंती समेत अन्य पर्वों के मद्देनजर मंडल के सभी अधिकारियों का अवकाश 16 नवंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है। उन्होंने समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने और कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए प्रतिदिन अपने अधीनस्थ कार्यालयों का प्रातः 10 बजे और सायंकाल 5 बजे औचक निरीक्षण करें। अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपने आदेश में कहा है कि दीपावली के साथ-साथ जैन समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला भगवान महावीर निर्वाण दिवस, अयोध्या में दीपोत्सव, पंचकोसी और चौरासी कोसी परिक्रमा जैसे आयोजन भी इस दौरान संपन्न होंगे। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से भी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मंडलायुक्त स्वयं भी कार्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती को भी निर्देश दिया गया है कि वे इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal