गोरखपुर में अंतर-तकनीकी विश्वविद्यालय क्रीड़ा समारोह के दौरान वॉलीबाल में मिली बड़ी कामयाबी
बदलता स्वरूप गोण्डा। डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उ. प्र. लखनऊ के तत्वावधान में गोरखपुर स्थित बुद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गीडा में दिनांक 25 एवं 26 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय अंतर-तकनीकी विश्वविद्यालय क्रीडा समारोह में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा की छात्राओं की वॉलीबाल टीम ने फाइनल मैच में आई. टी. एम., गीडा, गोरखपुर की टीम को हराकर स्वर्ण पदक एवं ट्रॉफी प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अत्यन्त रोमांचक फाइनल मैच में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा की छात्राओं की टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए बाजी जीत कर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा का परचम लहराया। यहां यह उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा के छात्र-छात्राओं की टीम ने जहां एक ओर अंतर-तकनीकी विश्वविद्यालय क्रीडा समारोह में प्रथम बार प्रतिभाग किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए महिला वॉलीबाल में स्वर्ण पदक एवं विजय ट्रॉफी प्राप्त कर कॉलेज का मान भी बढ़ाया। इस ऐतिहासिक जीत पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा के का. निदेशक प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने विजेता छात्राओं की टीम को बधाई देते हुए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अम्बेडकर नगर में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा के क्रिया-कलापों के समन्वयक डॉ. युधिष्ठिर पाण्डेय, कॉलेज के वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव कुमार राय, अतिथि व्याख्याता प्रिया वर्मा एवं मारुत नन्दन त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षकों एवं अधिकारियों ने विजेता टीम को बधाई दी है। विजेता महिला वॉलीबाल टीम में कप्तान सृष्टि सिंह के अलावा वैष्णवी पाण्डेय, पल्लवी गुप्ता, प्रियांशी गुप्ता, प्रीति साहू, मुस्कान मिश्रा, संजना कुमारी, सोनाली सिंह, नन्दिनी कुमारी कुशवाहा एवं आकांक्षा कमल शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि का. निदेशक प्रो. गोविन्द पाण्डेय द्वारा इस क्षेत्रीय अंतर-तकनीकी विश्वविद्यालय क्रीडा समारोह की विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने हेतु राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा के 50 छात्र-छात्राओं की टीम बुद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गीडा, गोरखपुर भेजी गई थी, जिसकी सुचारु व्यवस्था एवं संरक्षण हेतु दो अतिथि व्याख्याताओं प्रिया वर्मा एवं मारुत नन्दन त्रिपाठी को साथ भेजा गया था। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा की छात्राओं की वॉलीबाल टीम की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए का. निदेशक प्रो. पाण्डेय ने कहा कि इससे कॉलेज की छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की नारी शक्ति इतनी सशक्त है कि वह जो ठान ले, अवश्य कर सकती है। उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में कॉलेज के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद के क्षेत्रों में सफलता के नित नूतन सोपान चढ़ते हुए कॉलेज का मान बढ़ाते रहेंगे।