अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज सिद्धपीठ श्री बांके बिहारी मंदिर में आदर्श व्यापार मंडल एवं श्री बांके बिहारी समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें होने वाली दीपावली त्यौहार के संबंध में सभी पदाधिकारी से विचार विमर्श किया गया गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बांके बिहारी मंदिर में दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी मंदिर परिसर को रंग बिरंगी झालर एवं दीपों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया जाएगा और मिट्टी के 5100 दीपक को द्वारा पूरे मंदिर परिसर को जगमग किया जाएगा और संगठन के द्वारा मंदिर में भव्य प्रसाद वितरण कराया जाएगा व महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर एवं दीप जलाकर परिसर को दीपावली महोत्सव मनाया जाएगा रंगोली बनाने व साज साज की जिम्मेदारी दीपांशी वर्मा को दी गई है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समस्त पदाधिकारी को दीपावली महोत्सव की जिम्मेदारियां बांके बिहारी सेवा समिति के व्यवस्थापक प्रदीप गर्ग के द्वारा जिम्मेदारियां सौंप गई हैं। प्रसाद वितरण -की जिम्मेदारी पंडित आशीष दीक्षित जी एवं कृष्ण भारद्वाज को दी गई हैं व साज सज्जा एवं दीपक की व्यवस्था, अभिनव यादव अमित शरण बॉबी अमित सोनी अशोक यादव दीपांशु सोनी राजीव गुप्ता सानू गुप्ता रिंकू सरदार दीपांशु सोनी एवं अन्य को जिम्मेदारियां दी गई हैं।