इसरार अहमद बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के इकौना थाना क्षेत्र के परी हॉस्पिटल के पास तेज़ रफ्तार के कहर से एक महिला की जान चली गयी जबकि दूसरी महिला घायल हो गयी।जानकारी के अनुसार थाना इकौना क्षेत्र के परी हॉस्पिटल के पास एक महिला और एक युवती खड़ी थी. तभी बलरामपुर की ओर से बहराइच जा रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर दोनों को टक्कर मार दी।इस हादसे 37 वर्षीय रहमतुल की मौके पर मौत हो गयी जबकि 19 वर्षीय युवती तबस्सुम घायल हो गयी।सूचना पर पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए इकौना सीएचसी भेजवाया जहाँ पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल भिनगा रेफर कर दिया।वहीं पुलिस छानबीन मे जुट गयी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal