इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के नवीन मॉर्डन थाना श्रावस्ती के कटरा बाजार निवासी किराना व्यापारी राम प्रकाश जायसवाल शुक्रवार रात घर से निकले और वापस नहीं लौटे।घरवाले तलाश ही कर रहे थे कि शनिवार सुबह उनके शव को सरयू नहर से बरामद किया गया।जानकारी के अनुसार नवीन मॉडर्न श्रावस्ती थाना के अंतर्गत कटरा बाजार निवासी 30 वर्षीय राम प्रकाश जायसवाल बाजार में ही जनरल मर्चेंट की दुकान करता था। रात करीब साढ़े नौ बजे वह दुकान बंद कर घर आया था। जहां से खाना खाने के बाद वह इकौना में महाजन देवेंद्र गुप्ता का पैसा देने व रात में इकौना थाना क्षेत्र के ही मुस्काबाद में रामलीला देखने जाने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद वह देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। बताया जाता है कि रात में राम प्रकाश ने कटरा एयर पोर्ट चौराहा स्थित अरुण कुमार से उसकी बाइक लेकर गया था। भोर तक घर न लौटने पर परिवारीजनों ने उसकी तलाश शुरू किया। इस दौरान परिजनों को सूचना मिली कि थाना इकौना के वीरपुर इकौना मार्ग स्थित अकबरपुर गांव के पास सरयू नहर पुल पर एक बाइक व चप्पल पड़ी है। इस पर परिजनों ने तलाश शुरू किया तो उन्हें राम प्रकाश का शव उतराता दिखा। इसकी सूचना परिजनों ने इकौना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकलवाया। जिसके कमर में एक सफेद पॉलीथिन में बाइक की चाभी व मोबाइल बंधी मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। मामले में मृतक के भाई पंकज ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए कटरा थाने में तहरीर दिया है।वहीं राम प्रकाश की मौत की सूचना के बाद पत्नी सुशीला का रो रो कर हाल बेहाल है। मृतक के एक चार वर्ष का पुत्र संस्कार व दो वर्ष की बेटी सृष्टि है। युवक की मौत पर सुशीला यह कह कर कि काश इकौना जाने से रोक लिया होता तो न उजड़ता सुहाग की बात कह बार-बार चीखे मारकर बेहोश हो रही है। वहीं इस बारे में प्रभारी निरीक्षक इकौना राज कुमार सरोज का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal