अप्रवासी महिला को मिला भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र, दिलाई नागरिकता की शपथ

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के कटरा श्रावस्ती में स्थित महामंगकोल मैडिटेशन सेंटर के 01 थाईलैण्ड राष्ट्र की नागरिक सोमफिट किटिमाला को जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा उन्हें भारतीय नागरिकता की शपथ भी दिलाई। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि कटरा श्रावस्ती में स्थित महामंगकोल मैडिटेशन सेंटर में निवासित अप्रवासी महिला सोमफिट किटिमाला द्वारा पूर्व में भारतीय नागरिकता के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार को आवेदन किया गया था। इस आवेदन में सभी अर्हताएं पूरी पाये जाने पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जो इन्हें प्रदान किया गया है।