मारवाड़ी युवा मंच गोंडा द्वारा वन टाँगिया ग्राम वासियों के लिए मुहैया कराया गया दीपोत्सव का सामान

जिलाधिकारी नेहा शर्मा रही मुख्य अतिथि

बदलता स्वरूप गोन्डा। मारवाड़ी युवा मंच गोण्डा और गोण्डा देवीपाटन शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आनंद सबके लिए कार्यक्रम राजस्व ग्राम रामगढ़ महेशपुर वनटांगिया पोस्ट सुरजापुर तहसील तरबगंज गोण्डा में आयोजित किया गया। जिसमें गांव के अति गरीब और निर्धन परिवारों का चयन करके उनको दैनिक वस्तुएं कपड़ा और दीपावली संबंधित सामान एवं मिठाई वितरण किया गया। सभी परिवार दीपावली के इस अवसर पर मंच द्वारा दी गई सहयोग से बहुत ही खुश और हर्षोल्लास से भरे रहे। इस आयोजन में गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा मुख्य अतिथि रही। सीडीओ अंकिता जैन, सीजेएम नेहा रूंगटा, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, अतिथि रहे। इनके अलावा एस डी एम मनकापुर यशवंतराव, एडीएम राकेश कुमार, डीएफओ पंकज शुक्ला, डीपीआरओ लालजी दूबे, एसडीओ वन सुदर्शन, खंड विकास अधिकारी नवावगंज विजय कांत मिश्र वर्मा, प्रधान धनी राम रहें। मंच का संचालन पी डी चंद्रशेखर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गोण्डा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। जिलाधिकारी ने मारवाड़ी समाज की इस कार्यक्रम आयोजित करने की बहुत प्रशंसा की और कहा ऐसे और कार्य होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रोग्राम हुए एवं पूरे गांव में 5100 दीप जलाए गए। जिसमें प्रांतीय सदस्य मुकेश नहरिया, विकास जैन, शाखा अध्यक्ष गोपाल मित्तल, महामंत्री पीयूष मित्तल, सचिन खेमका, सचिन पचेरिया, रवि मोदी, विकास अग्रवाल, विशाल सिंघल, पियूष भावसिंहका, अनिल मित्तल, महिला मंडल की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन, शाखा अध्यक्षा नीतू गर्ग, प्रेमलता सिंघल, संगीता भावसिंहका, सविता गोयल सहित सभी सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।