नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 28 अक्टूबर को 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के कमाण्डेन्ट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देशन एवं द्वितीय कमान अधिकारी(कार्यवाहक कमाण्डेन्ट) अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर विशेष संदीक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेरणा शर्मा पत्नी द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमाण्डेन्ट) अमरेन्द्र कुमार वरुण ने की। इस अवसर पर संदीक्षा सदस्यों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली संदीक्षा सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं कार्यवाहक कमांडेंट के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के सामानों के स्टाल लगाकर एक मेले का भी आयोजन किया गया। जहां सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें व्यंजनों, मोमबत्ती व स्थानीय ग्रामीणांचल कारीगर सोनू ग्राम खरगौरा के द्वारा मिट्टी के दीपों का स्टाल लगाया गया। दीपावली के अवसर पर लोकल फ़ॉर वोकल अभियान के तहत कार्मिको एवं आवासीय परिसर में रह रहे कार्मिको के परिवारजनों ने मिट्टी से बने दिए खरीदकर भारतीय हस्तकला और स्थानीय कारीगरो का समर्थन किया। मिट्टी के दिए न केवल पर्यावरण के अनुकूल होते हैं, बल्कि इनमें भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक भी मिलती है। इस दौरान महिला कार्मिको के द्वारा बनाई गई मोमबत्तियो की भी खूब खरीदारी की गई सभी कार्मिको व आवासीय परिसर में रहने वाले कार्मिको के परिवारजनों ने इस मेले का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में सहायक कमाण्डेन्ट पंचानन महाजन, बल कार्मिक व संदीक्षा सदस्य अनुराधा पत्नी उप कमाण्डेन्ट सोनू कुमार व अन्य संदीक्षा सदस्य शामिल रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal