पुलिस लाइन से रन फॉर यूनिटी को मिली हरी झंडी

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। पुलिस लाइन भिनगा में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने प्रातःकाल सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों को एकता व अखण्डता की शपथ भी दिलाई। तत्पश्चात रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अन्तर्गत एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर स्पोर्स्ट्स स्टेडियम भिनगा तक आयोजित की गई। जिसमें समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों, पुलिस विभाग, होमगार्ड एवं पी.आर.डी के जवानों स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रमुख हस्तियों में से एक माना जाता है। राष्ट्र को एक साथ लाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। इसलिए आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अखंड भारत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत एक संयुक्त देश की स्थापना के लिए सरदार पटेल ने जो काम किया था उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।