शिवालिक महाविद्यालय में किया वोटर रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन का विशेष अभियान आज से शुरू

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट,जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शिवालिक महाविद्यालय पटना खरगौरा में वोटर रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अर्ह व्यक्तियों के नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज कराने व फोटोयुक्त पहचान पत्र बनवाने हेतु अपील किया है। उन्होने कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन आज 29 अक्टूबर को जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 289-भिनगा तथा 290-श्रावस्ती के अन्तर्गत समस्त मतदेय स्थलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,उप जिलाधिकारी कार्यालय में कर दिया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे छात्र-छात्राएं अथवा व्यक्ति जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो, वे सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने एवं मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने हेतु फार्म-6 के साथ अपना आधार, पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं अपने अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र की फोटो प्रति सहित जमा कर आवेदन कर सकते है। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं से यह अपील किया कि आपके घर एवं पास-पड़ोस में जिस किसी भी पात्र का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनके भी नाम सम्मिलित कराने हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।उन्होने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 09, 10, 23 व 24 नवम्बर, 2024 को विशेष अभियान की तिथि नियत की गई है। उक्त तिथियों में प्रत्येक बूथ पर बीएलओ ससमय उपस्थित रहेंगे, जो पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मृतक, शिफ्टेड, डबल नामों को अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 तथा पूर्व से दर्ज मतदाता सूची में किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि जैसे- नाम, पिता,पति का नाम, उम्र, लिंग आदि को संशोधित करने हेतु फार्म-8 का प्रयोग उनके द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा दावे,आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर, 2024 तक एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 जनवरी, 2025 को किया जायेगा।अपर जिलाधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया है कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों के नाम अवश्य मतदाता सूची में जांच लें तथा निर्वाचक नामावली को स्वच्छ, शुद्ध व अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयो में को-आर्डिनेटर नियुक्त कर हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है, जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं को युवा वोटरो के रुप में शत-प्रतिशत जोड़ेंगे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, शिवालिक महाविद्यालय के संरक्षक रमन सिंह, प्रधान सहायक सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित क्षेत्रों के बीएलओज एवं महाविद्यालय के प्रवक्तागण, अध्यापक-अध्यापिकाएं, महाविद्यालय परिवार के सदस्यगण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।