मजदूरों के संग लायंस क्लब गोंडा सेवा ने मनाई दीपावली

बदलता स्वरूप गोण्डा। लायंस क्लब गोंडा सेवा के सदस्यों द्वारा आज दीपावली की पूर्व संध्या के अवसर पर गरीब, मजदूर कश लोगों के साथ दीपावली मनाते हुए खुशियां बांटी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लायन्स क्लब गोण्डा सेवा द्वारा आज दीपावली के पर्व पर जरूरतमंदों सफाईकर्मी, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक आदि को दीपावली मनाने हेतु आवश्यक सामग्री दिया, तेल, बत्ती, लईया, गट्टा, मिठाई, साड़ी आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में उपमंडलाधीश ला. परमजीत सिंह, ला. चंद्रकेश मिश्रा, ला. अजय मित्तल, ला. राज कुमार जायसवाल, ला. डॉ मृणाल पांडे, ला. डॉ के के मिश्रा, ला. दीपक गुप्ता, ला. देवेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।