बरगदही की टीम को 5 रनो से हराकर इमलिया ने जीता फाइनल मैच।

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के विकास खंड जमुनहा के अंतर्गत हरदत्त नगर गिरंट मे मुबारक मेमोरीयल क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।जिसका फाइनल मैच इमलिया और बरगदही टीम के बीच हुआ।इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे इमलिया टीम ने शानदार पारी खेलते हुए बरगदही टीम को हराकर जीत की ट्राफी अपने नाम कर लिया।जानकारी के अनुसार एमएमसीसी की ओर से आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 21 अक्टूबर को हुआ था। जिसमे 16 टीमों ने भाग लिया था। जिसका फाइनल मुकाबला इमलिया और बरगदही टीम के बीच हुआ।इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे बरगदही टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने के बजाय फील्डिंग करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इमलिया टीम के खिलाड़ियों ने धुंआधार पारी खेलते हुए निर्धारित ओवर मे 113 रन बनाकर जीत के लिए 114 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरगदही टीम के खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन पूरी टीम 108 रनो पर ही ढेर हो गयी।इस तरह फाइनल मुकाबले को इमलिया की टीम ने पाँच रनो से जीतकर ट्राफी अपने नाम कर लिया।इमलिया टीम की ओर शानदार बॉलिंग कर चार विकेट लेने वाले अमित सौबे को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया. वहीं मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब बरगदही टीम के खिलाड़ी अनुज उपाध्याय को मिला।टूर्नामेंट आयोजक द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।इस टूर्नामेंट के फाइनल विजेता इमलीया टीम को ट्राफी के साथ 10 हजार रूपये नकद और उपविजेता बरगदही टीम को ट्राफी के साथ 5 हजार रूपये से पुरुस्कृत किया गया।