अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जनपद में दिवाली के मौके पर बुधवार को मिठाइयां और पटाखों की जमकर बिक्री हुई तो वही पटाखा बाजारों में सुबह से ही लोगों की चहल पहल हो गई। नगर क्षेत्र के सभी नामी मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ खूब जुटी। जो देर रात तक मिठाई की दुकानों पर चहल पहल रही। इस दौरान गिफ्ट करने के लिए लोगों ने, डिब्बा बंद मिठाई व चॉकलेट आदि भी खूब खरीदे गये। उधर दोपहर तक सराफा दुकानों में पप्पन रस्तोगी हरिओम ज्वेलर्स आनंद स्वरूप ज्वेलर्स मैं अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली, ऑटो मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक उत्पाद के शोरूम में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। आज के दिन ग्राहकों में मिठाई की दुकानों पर खोवे की व मेवे की मिठाई, के साथ मेवे के लड्डू आदि की अच्छी बिक्री हुई। नगर के अजय स्वीट हाउस व राजस्थान स्वीटस में दुकानों में काफी संख्या में लोग मिठाई की खरीदारी के लिए जुटे। जहाँ के प्रोपाइटर ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा बाजार गया। मिठाई के अलावा लोगों ने ड्राई फ्रूट के भी गिफ्ट पैक खरीदे। वही त्यौहार में पूजा के उद्देश्य से लाई, गट्टे, व सामग्रियों की बिक्री भी जमकर हुई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal