महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l प्रसिद्ध पीठ श्री अशर्फी भवन में गोवर्धन पूजा के महा पर्व में मध्यान काल में भगवान को छप्पन भोग की प्रसादी लगाई गई अशर्फी भवन के आराध्य भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का पंच रात्रा गम पद्धति से पूजन तुलसी पुष्पअरचना एवं भव्य श्रृंगार किया गया। हजारों भक्तों ने छप्पन भोग की प्रसादी गृहण की अयोध्या के प्रतिष्ठित संत महंतों ने प्रसादी ग्रहण की अशर्फी भवन के पूज्य महंत स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज ने भंडारे में पधारे हुए सभी पूज्य संत ब्राह्मणों को वस्त्र दक्षिणा भेंट प्रदान किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal