महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयाेध्या। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक गाेबिंद धाम नजरबाग, अयाेध्या धाम में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरता गद्दी दिवस एवं गुरु हरगोबिंद साहिब जी के बंदी छोड़ दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान गुरमत समागम का भव्य आयोजन हुआ जाे नजरबाग गुरुद्वारा के प्रबंधकर्ता जत्थेदार बाबा महिंदर सिंह के संयाेजन मेंं प्रेम और श्रद्धा से मनाया गया। जिसमें नानकसर सींघड़ा करनाल से श्रीमान संत बाबा राम जी का विहंगमी जत्था बाबा भोला जी बाबा ग़ेजा जी सतनाम जी , संत करमजीत सिंह व बीबी अमनदीप कौर पटना साहिब की विशेष उपस्थिति रही। गुरुद्वारा में प्रातः 11 बजे अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत शाम 4 बजे तक गुरुवाणी कीर्तन व कथा द्वाराद्वारा श्रद्धालुओं को धर्म तथा अध्यात्म से जुड़ने की प्रेरणा दी गई जिसमें सभी वर्गों के श्रद्धालुओं ने दर्शन करके गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समागम में पंजाब के बरनाला राज्यमंत्री केवल सिंह ढिल्लों,अयोध्या महापाैर गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय, पूर्व सांसद लल्लू सिंहजगतगुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य, देवगांव उदासी आश्रम से महंत बलराम दास,महामंडलेश्वर महंत गिरीश दास, उदासीन आश्रम से संत माधव नंद जी,हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास, भवदीय से अवधेश वर्मा , सुप्रीम कोर्ट से प्रशासनिक सलाहकार अजय शर्मा, सिंधी समाज के मुखिया ओम प्रकाश अंदानी, पवन जीवनी, सुशील जी , मंत्री अमृत राजपाल, साकेत के प्राचार्य डॉ. अभय सिंह, ट्रांसपोर्टर महेंद्र शर्मा तथा अयोध्या फैज़ाबाद व पूर्वांचल की समस्त साध संगत ने दर्शन किया। जत्थेदार बाबा महिंदर सिंह जी व सेवादार नवनीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया तथा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सेवादारों, संगतों,अयोध्या प्रशासन तथा पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal