रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। अज्ञात कारण से फूस के मकान में आग लग गई। जिससे मकान में रखा गृहस्थी का सारा सामान व बगल में बंधी भैंस भी झुलसकर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालबोझा दरवेश गांव के मजरा कोदिया गांव निवासी मिश्री लाल यादव पुत्र मेड़ई लाल यादव के फूस के मकान में बीती रात को अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसमें गृहस्थी का रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जबकि बगल में बंधी भैंस भी आग की चपेट में जलकर झुलसकर घायल हो गई। जिसकी सूचना हल्का लेखपाल को दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर आगजनी से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट भेजने की बात कही।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal