अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। जनपद में रविवार को भैया दूज का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया। समूचे जनपद में यह त्योहार परंपरागत रूप से मनाया जाता रहा है, इस दिन को श्रद्धा पूर्वक मनाने से भाई की आयु वृद्धि और बहन को सौभाग्य सुख की प्राप्ति होती है। भाई दूज के पावन पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की। इस खास मौके पर भाई-बहनों ने एक-दूसरे को उपहार देकर अपने प्यार का इजहार किया। जिसमे भाइयों ने अपनी लाड़ली बहनों को उपहार स्वरूप बर्तन, आभूषण और रुपए व आदि सामान दिए। भैयादूज का पर्व हर साल दीवाली के तीसरे दिन कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की तिथि को मनाया जाता है। इसी के साथ सभी मंदिरों में भारी भीड़ रही। इसके बाद बाजार से मिठाई खरीदी गई, बहनों ने भाइयों को शुभ मुहूर्त में तिलक लगाया। टीका भाई की लंबी आयु की कामना का प्रतीक होता है। बदले में भाई ने अपनी बहन को आशीर्वाद दिया। त्योहार के मौके पर बहनों ने भाइयों को खास अंदाज में विश किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal