बदलता स्वरूप गोंडा। शहर में श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार गोंडा द्वारा सप्तम श्री बालाजी महोत्सव कार्यक्रम में पहली बार आयोजित दिव्य संगीतमय श्री राम कथा एवं हनुमंत पूजन का कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित श्री नूरामल मंदिर के प्रांगण में होगा। निशान एवं कलश यात्रा दोपहर 12:00 बजे मालवीय नगर स्थित पुरानी हनुमानगढ़ी से निकलकर नगर में भ्रमण करते हुए नूरामल मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा।और कल बुधवार 06 नवंबर से 12 नवंबर तक प्रातः 7:00 बजे से9.30 बजे तक हनुमंत पूजन का कार्यक्रम होगा और सायंकाल 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्री रामकथा होगी । इस कार्यक्रम में कथा वाचक श्रद्धेय रवि शंकर महाराज ”गुरु भाई ” के मुख से होगा। और कथा समाप्ति पर 13 नवंबर बुधवार को प्रातः 7:00 बजे हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। और उसी दिन भव्य रात्रि जागरण एवं झांकी का भी आयोजन बाहर के कलाकारों द्वारा किया गया है जिसमें भजन गायक कन्नौज से संदीप मस्ताना, अयोध्या से राघव पंडित, भजन गायिका प्रयागराज से जूली सिंह एवं कानपुर से रुचि किंकर अपने- अपने मुखो से भजनों की हाजिरी लगाएंगी ।और झांकी का कार्यक्रम राजा छलिया ग्रुप द्वारा किया जाएगा। म्यूजिक में विनय म्यूजिकल ग्रुप रहे गा। यह सभी कार्यक्रम की जानकारी श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार के सदस्य सुनील कुमार रस्तोगी ने दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार गोंडा के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal