बदलता स्वरूप गोंडा। शहर में श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार गोंडा द्वारा सप्तम श्री बालाजी महोत्सव कार्यक्रम में मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे मालवीय नगर स्थित पुरानी हनुमानगढ़ी से निशान शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर में भ्रमण करते हुए चौक बाजार, महिला अस्पताल, गुरु नानक चौक, स्टेशन रोड होते हुए अग्रसेन चौराहा तक पहुंच कर वहां से वापसी होते हुए नूरामल मंदिर के प्रांगण में पहुंच कर निशान यात्रा संपन्न हुई। निशान यात्रा में भगवान श्री राम और हनुमान जी की दरबार सजा हुआ था और साथ में कथा वाचक रवि शंकर जी महाराज ”गुरु भाई ” भी निशान यात्रा में शामिल हुए। निशान यात्रा संपन्न के बाद सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।और बुधवार 06 नवंबर से 12 नवंबर तक प्रातः 7:00 बजे से 9.30 बजे तक हनुमंत पूजन का कार्यक्रम होगा और सायंकाल 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्री रामकथा होगी। कार्यक्रम में कथा वाचक रवि शंकर जी महाराज ”गुरु भाई ” के मुख से होगा। निशान यात्रा में श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार गोंडा के सभी सदस्यो के अलावा शहर के समस्त जनमानस मौजूद रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal