महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में छठ पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है आज से तीन दिन तक छठ पूजा का कार्यक्रम चलेगा, माताएं सूर्य का अरग देंगी, इस पूजा पाठ मे तीर्थ पुरोहित समाज बढ़ चढ़ के हिस्सा लेता है यह पूजा कार्तिक माह मे सरयू तट पर सरयू माँ का आशीर्वाद लेते है, माताएँ बिना जल के तीन दिन तक वर्त रखती है। रामनगरी अयोध्या में गुजरात पहुंचे 500 राम भक्त । रामनगरी अयोध्या में पहुंचे गुजरात के 500 लोग रामलला हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया सरयू में स्नान किया और उन्होंने बताया कि रामनगरी अयोध्या में चौतरफ़ा जो विकास हुआ है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी चौतरफा विकास किया है विश्व पटल पर लाकर के रामनगरी अयोध्या को खड़ा कर दिया यहां हम लोगों के जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है रामनगरी अयोध्या सनातन धर्म विश्व में डंका बज रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal