अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। अनीता अग्रवाल सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जनपद फतेहपुर में जिला महिला चिकित्सालय, वन स्टाप सेन्टर, कम्पोजिट विद्यालय हसवां व आंगनबाडी केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालय शाहीपुर तथा मदरसा दारूल उल्म गौसिया, आबूनगर नई बस्ती का निरीक्षण किया, के दौरान जिला महिला चिकित्सालय, फतेहपुर में मेडिकोलीगल सेन्टर, पीकू वार्ड एवं जच्चा बच्चा केन्द्र का निरीक्षण किया, जिसमें मेडिकोलीगल सेन्टर बन्द पाया गया, जिसके सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया वर्तमान में मेडिकोलीगल हेतु 01 महिला चिकित्सक नियुक्त है, जोकि मेडिकोलीगल करने के साथ ही ओ०पी०डी० भी करती है, महिला चिकित्सक की कमी को पूर्ण करने हेतु सदस्या द्वारा निर्देशित किया गया। पीकू वार्ड में 11 बेड के सापेक्ष 14 बच्चे निरीक्षण दौरान पाये गये जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के साथ ही नवजात बच्चों की टैग के माध्यम से पहचान रखी जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके । उन्होंने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।
प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त समस्त कार्य प्रधान द्वारा कराये जाते है जल्द ही वार्ता करते हुए उपरोक्त सभी कार्य पूर्ण करा लिये जायेगें। उन्होंने तत्पश्चात कम्पोजिट विद्यालय शाहीपुर का निरीक्षण किया, के दौरान एम०डी०एम० के तहत बन रहे भोजन में गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में सदस्या द्वारा आबूनगर स्थित मदरसा दारूल उल्म गौसिया का भी निरीक्षण किया गया। मदरसे में शासन द्वारा निर्धारित विषयों की बच्चों को शिक्षा दिये जाने के साथ ही मदरसे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान करने हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी समय-समय पर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। सदस्या द्वारा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बिंदुवार समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी फतेहपुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी फतेहपुर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी फतेहपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर, खण्ड शिक्षाधिकारी, मुख्यालय आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal