रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। आवश्यक कार्य को निपटाकर लौट रहे मां बेटे की मोटरसाइकिल आवारा कुत्ते से भिड़ गई। जिसमें मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोहना के मजरा मधनगरा गांव निवासी पिंटू कश्यप (34) पुत्र रमेश कश्यप के साथ गीता (55) पत्नी रमेश कश्यप जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर मल्हीपुर किसी कार्य के लिए गए थे,जहां से वापस अपने घर लौट रहे थे,कि तभी बनगई गांव के पास पुल के पास पहुंचने पर सड़क पर जा रहे कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार मां बेटे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।