अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जनपद में पराली जलाये जाने की घटनाओं के अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से 03 प्रचार वाहनों को जनपद की तहसीलों में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहनों के माध्यम से कृषकों को पराली न जलाये जाने, धान फसल को ऐसे कम्बाइन हार्वेस्टर जिसमें सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम लगा हो उन्ही से धान फसल की कटाई कार्य कराये जाने हेतु जागरूक किया जायेगा। कृषकों द्वारा खेतों में पराली, सरपत एवं कूडा-करकट को किसी भी दशा में न जलाने की शपथ दिलाते हुए इस कार्य में सहयोग प्रदान किये जाने एवं पराली को जलाने वाले कृषकों के विरूद्ध शासनादेश में उल्लिखित प्रवर्तन / जुर्माना की कार्यवाही से भी अवगत कराया जायेगा, इसके साथ ही कृषको को फसल अवशेषों को खेतों में सडाकर जैविक खाद बनाकर मृदा की उर्वरा शक्ति व जीवांश की मात्रा को बढाने हेतु जागरूक किये जाने के साथ ही कृषकों के पास उपयोग रहित पराली जो कृषकों के पास उपलब्ध है, को अधिक से अधिक संख्या में जनपद की गौशालाओं को निःशुल्क दान किये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal