हिमांशु गुप्ता बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में दिनांक 07 व 8 नवंबर 2024 को छठ पूजा का पर्व मनाया जाएगा। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने छठ पूजा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत विकास खंड गिलौला अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरबेनी अमृत सरोवर में बने घाट के निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर पर पूजा में आने वाले अनुमानित छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की संख्या आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सरोवर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, वैरिकेडिंग, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर मजबूत बैरिकेटिंग करा दिया जाए तथा नाव, गोताखोर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घाटों पर आवश्यकतानुसार पुलिस के अधिकारी,कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना होने पाए। इस अवसर पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal