अधिवक्ता ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। किसान संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिंह पटेल एडवोकेट ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी के माध्यम से अवगत कराया कि सालों साल शिकायत के बाद चमन बाग के हरे पेड़ों की कटान ना रुकने के संबंध में शिकायती पत्र दिया था किंतु वन विभाग ने रोकने की वजह 13 अप्रैल 2023 को 1 दिन में जांच रिपोर्ट लगाकर प्रार्थना पत्र को झूठा करार दिया और रिपोर्ट में साफ लिख कर दिया कि कोई हरे पेड़ नहीं काटे गए प्रार्थना पत्र देने से पहले मौके पर जाकर देखा पेड़ काटे जा रहे हैं किंतु शिकायत की गंभीरता से सही जांच की जाती तो पेड़ काटने वाले वह माफिया मौके पर पड़ जाते विभाग द्वारा सूचित किया गया कोई हरे पेड़ नहीं काटे गए साफ जाहिर होता है कि वन विभाग अपने अधीनस्थ रेंजर व कर्मचारी भू माफिया से मिलकर सैकड़ो हरे पेड़ कटवाए गए वन विभाग ने जांच रिपोर्ट गलत पेश की और पुणे 31 अक्टूबर को प्रार्थना पत्र दोबारा दिया गया पेड़ काटने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए खाली जगह में वन विभाग द्वारा पुनः पेड़ लगाए जाए।