कैदी रिहाई के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। खोजबीन के बाद लापता रिहा कैदी की बहन मीना ने कोतवाली नगर अयोध्या को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भाई मोहित पुत्र स्व. रमेश कुमार निवासी कौड़ियावां, मानिकपुर थाना कूरेभार सुल्तानपुर, जो कारागार अयोध्या में बंद था जिससे प्रायः मिलाई करने जाया करती थी, जब वह अक्टूबर को अपने भाई से मिलाई करने पहुँची तो जेल प्रशासन ने बताया कि सितंबर में ही उसकी रिहाई हो चुकी है उसके बाद से ही प्रार्थिनी अपने भाई की लगातार खोजबीन कर रही है किन्तु उसका कोई पता नहीं चल पाया है। समुचित कार्यवाही के लिए प्रार्थिनी कोतवाली नगर अयोध्या में गुहार लगाई है।