शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग मे लाखो का सामान जलकर राख

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के नवीन मॉडन थाना क्षेत्र के बैदौरा चौराहे पर शॉर्ट सर्किट के चलते इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल शॉप की दुकान में आग लग गई।वही धुआँ निकलते देखकर लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। जब तक वह मौके पर पहुंचे-पहुंचे तब तक दुकान में रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया था। वहीं इस दौरान दुकान मालिक के अनुसार करीब 5 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के पूरे दिनामगढ़ निवासी संतोष कुमार राव की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बैदौरा मशरिख मे है। बीती रात्रि संतोष कुमार अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। वहीं रात करीब 11 बजे के आसपास दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने संतोष को फोन पर सूचना दी। वही जब तक संतोष कुमार दुकान पहुंचे तब तक दुकान के अंदर ज्यादातर सामान चलकर खाक हो चुका था।दुकानदार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी है। जिसके चलते दुकान में रखा लैपटॉप व मोबाइल पार्ट्स और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। वहीं इस दौरान संतोष कुमार के मुताबिक करीब 5 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।