बदलता स्वरूप गोंडा। नगर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल पटेल नगर, डीपी मेमोरियल पब्लिक राजेंद्र नगर, चित्रांश शिक्षा निकेतन, पर आज राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के निदेशक एसपी गुप्ता ने बताया कि आज का समय प्रति स्पर्धा युग है। बच्चों में शैक्षिक, बौद्धिक, मानसिक, कलात्मक, विकास हेतु प्रतिवर्ष इस संस्था द्वारा आयोजन कराया जाता है। जिससे बच्चे सफल होकर अपने परिवार, समाज और देश का नाम करे। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अंदर डर की भावना समाप्त कर उनके सर्वांगीण विकास करना, इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर आज विभिन्न केदो पर लगभग 450 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाध्यापक हनुमान प्रसाद जोशी ने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा का परिणाम जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में घोषित किया जाएगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal