अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में राजकीय वाहन चालक महासंघ जनपद शाखा फतेहपुर का विदाई समारोह संपन्न हुआ। संकटा प्रसाद तिवारी सेवानिवृत्ति चालक का संघ के सभी पदाधिकारी ने धूमधाम से विदाई समारोह मनाया। जिलाध्यक्ष अमित कुमार यादव व उमेश पाल के नेतृत्व में सेवानिवृत हुए संकटा प्रसाद तिवारी को फूल माला चांदी का मुकुट मोमेंटो अटैची और शाल ओढ़ाकर विदाई दी गई। सभी पदाधिकारी ने बारी-बारी से संकटा प्रसाद तिवारी को फूल माला पहनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाध्यक्ष अमित कुमार यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि संकटा प्रसाद तिवारी का पूरा कार्यकाल बहुत ही मिलनसार और अपने काम के प्रति सदैव सजग रहा है, समय से ड्यूटी पर आना और समय से घर जाना, सभी कर्मचारियों के साथ समान व्यवहार और प्रेम सौहार्द बनाकर रखते थे। विदाई समारोह में संकट प्रताप तिवारी की आंखें छलक उठी जब उन्हें उनके साथियों ने उनके बारे में बताया तो उनकी आंखें भर आई और उन्होंने अपने सभी साथियों से विदाई लेते हुए अपने पत्नी बच्चे और परिवार के लोगों के साथ गाजे बाजे के साथ गाड़ी में बैठकर अपने घर को निकल पड़े। इस मौके पर उपाध्यक्ष राकेश कुमार, महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह केसरवानी, सहित चालक संघ का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal