अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। प्रोफेसर, टीचर्स एंड नॉन टीचिंग एम्पलाइज आर्गेनाइजेशन प्रोटान यूनिट का शैक्षिक संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया, जिसका शुभारंभ कवि एवं शायर शिवशरण बंधु हथगामी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएस इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल आरपी मौर्य, सदाशिव इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल राजबहादुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार सिंह, बलराम सिंह, रती भान पाल, महेंद्र पटेल, सुरेश सचानआदि उपस्थित रहे। बालेंदु पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम के आयोजकों में महेंद्र वर्मा, सुमित शर्मा, प्यारेलाल पाल, सुधीर पाल, शिव भोला पाल, सत्येंद्र सिंह, बिजेंद्र गौतम, राकेश साह आदि उपस्थित रहे। संगठन की प्रमुख मांगो में पुरानी पेंशन व्यवस्था ओपीएस को पुनः बहाल करा सुटेबल की व्यवस्था को खत्म करते हुए लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती कराने की प्रक्रिया को लागू कराना, विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज, शासकीय महाविद्यालयों में क्रमशः कुलपति एवं प्राचार्य पदों पर एससी, एसटी, ओबीसी की समाजिक प्रतिनिधित्व के लिए आरक्षण एवं रोस्टर की व्यवस्था को लागू कराना आदि मुद्दे शामिल रहे। विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज एवं शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त आरक्षित पदों पर बैक लाग भर्ती द्वारा पूर्ण कराना, शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा तथा उससे सम्बन्धित सुविधाएं दिलाना, बेसिक शिक्षा परिषद में 50 से कम नामांकन वाले स्कूलों को बंद होने से बचाने के लिए अभियान चलाना,भारत की शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में वैज्ञानिकता सोच, रोजगार परक एवं गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा को बढ़ावा कैसे दिया जाए।पचास की आयु पूर्ण कर लेने वाले कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति से रोकना, महिलाओं को प्रत्येक माह मासिक धर्म के दौरान एक दिन की विशेष अवकाश की व्यवस्था,शिक्षकों को ईएल 1/2 सीएल की व्यवस्था, बेसिक स्कूलों में स्थाई कम्प्यूटर आपरेटर, सफाई कर्मचारी की व्यवस्था, राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति शिक्षकों की उत्पीड़न जैसे घटना होने पर ग्रीवेंस सेल का निर्माण,69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित सीटों पर गड़बड़ी दूर कर कोर्ट के निर्णय का पालन करने, बेसिक स्कूलों में जितनी कक्षा उतने अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक की व्यवस्था, बैक लाग भर्ती के द्वारा आरक्षित सीटों पर भर्ती एवं अन्य तात्कालिक विषय, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को नियमित किया जाय और समान कार्य का सामान वेतन दिया जाए। प्रोटॉन आया है, नई रंगत लाया है, प्रोन्नति में आरक्षण हमको ये दिलाएगा, ओपीएस भी ये बहाल कराएगा। कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
