बदलता स्वरूप गोन्डा। सोमवार को श्री श्याम जयंती महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में बैठक कर तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें निशान शोभायात्रा और कीर्तन एवं प्रसाद की विस्तृत रूपरेखा तैयार किया गया। श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका ने बताया कि आज सुबह रानी बाजार स्थित श्री रामजानकी मारवाड़ी धर्मशाला से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर पर पहुंच कर बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे। निशान सुबह यात्रा में श्री श्याम मंदिर महिला मंडल की सभी सदस्या मौजूद रहेंगी ।और शाम को 6 बजे से श्री श्याम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है जिसमें स्थानीय भजन गायकों के अलावा कोलकाता से आयें सुप्रसिद्ध भजन गायक जयशंकर चौधरी अपनी मुखारविंद से भजनों की अमृत वर्षा करें गे। और कल दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक सवामणी प्रसाद का भंडारा होगा। बैठक के दौरान अनिल मित्तल,सुशील पचेरिया, अजय अग्रवाल, गोविंद जालूका, विमलेश सिंघल ,अरिहंत जैन, गोलू सिंघल ,राजू मित्तल,आलोक भावसिंहका,पीयूष भावसिंहका महिला मंडल के अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, पूनम मित्तल,सरोज गर्ग, बेनू अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल ,प्रीति अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
