बदलता स्वरूप गोंडा। गोण्डा टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में सात दिवसीय टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज से मालवीय नगर सेंट जेवियर स्कूल के बेसमेंट हॉल में सायं 5 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें जनपद के अंडर 12, अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19, वर्ग के कुल 15 बालकों को निशुल्क टेबल टेनिस की विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण के साथ साथ खेल उपकरण उपलब्ध कराए गए। शिविर के आयोजक एसोसिएशन के सचिव डा प्रत्यूष राज ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों को टेबल टेनिस की स्किल सिखाई जा रही है। इस शिविर के माध्यम से जनपद स्तरीय टीम का चयन भी किया जाएगा जो आगामी जनपद स्तरीय व इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। शिविर में खिलाड़ी आयूष कुमार सिंह, हर्ष वर्धन, मो उजैर, अंकित यादव, आकर्षित हल्दिया, उज्जवल रायतानी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उक्त अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित दत्ता, डॉ ज्योत्सना शुक्ला, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, संजू छाबड़ा आदि ने प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal