बदलता स्वरूप गोंडा। थाना नवाबगंज एवं कोतवाली नगर गोंडा क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ के साथ एक-एक अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। थाना नवाबगंज के उ0नि0 राजीव कनौजिया मय फोर्स क्षेत्र भ्रमण पर थे कि नवाबगंज गिर्द के पास अवैध गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुआ। उक्त सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी की गयी तो उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 02 किलो ग्राम अवैध गाँजा बरामद कर अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ करिया पुत्र राम किशुन निवासी ग्राम हतवा नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 राजेन्द्र कनौजिया मय फोर्स रात्रि गस्त पर थे कि गणेश चाय की दुकान निकट रोडवेज के पास अवैध गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुआ। उक्त सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी की गयी तो उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 250 ग्राम अवैध गाँजा बरामद कर अभियुक्त सर्वजीत यादव पुत्र जैसराम यादव निवासी ग्राम गनेरा थाना सतवरिखा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal