अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के द्वारा पत्रकार दिलीप सैनी को न्याय दिलाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें श्रीमाली महासभा के जिलाध्यक्ष ललित कुमार सैनी के नेतृत्व में नहर कॉलोनी में लोग इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिलीप सैनी की हथियारों को कठोर सजा दिलाए जाने व पीड़ित परिवार को न्याय दिए जाने को लेकर 10 सूत्रीय मांग का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। मांग की गई कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, घटना की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराई जाए, घटना में सम्मिलित जो लोग दोषी हैं उनकी पहचान उजागर कर कठोर कार्रवाई की जाए, घटना में सम्मिलित शेष अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, दोषियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा वह एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पत्रकारों को सुरक्षा दी जाए, अपराधियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए, घटना में शामिल सभी अभियुक्त की संपत्ति की जांच कराई जाए, घटना के चश्मदीद गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए आदि मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई। ज्ञापन देने वालों में से प्रमुख रूप से डा अमित पाल जिलाध्यक्ष पाल समाज, संदीप कुमार श्रीमाली एडवोकेट, फूल सिंह मौर्य, शिव शंकर सैनी, कामता प्रसाद श्रीमाली, बीरेंद्र शाहू, राजेंद्र पासवान, अश्वनी यादव, इंद्रराज पाल, दिनेश पाल बौरा, रमेश कुमार श्रीमाली, विजय सैनी, राजेश कुमार श्रीमाली, शैलेंद्र सैनी, कुशल सैनी, दिलीप कुमार श्रीमाली, दिनेश कुमार सैनी, सतीश कुमार श्रीमाली, सतीश चंद सैनी, गुलाबचंद सैनी, कैलाश चंद सैनी, राहुल सैनी, कुलदीप कुमार सैनी, चंदन सैनी, बद्री विशाल सैनी, प्रमोद कुमार, रामचंद्र सैनी, विनोद सैनी, सचिन सैनी, राम राजपूत, नीरज सैनी, शैलेश कुमार सैनी, हरिओम सैनी, शिव शंकर सैनी, मिथिलेश सैनी, राजल सैनी, नवनीत सैनी, राजू शाहिद शाहिद तमाम लोग उपस्थित रहे।