इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे कुछ लोगों ने चार दिन पहले एक हिरन की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के खुशामद पुर मे स्थित आम के बाग मे कुछ लोगो ने घेरकर एक हिरन की लाठी डंडो से पिटाई कर दी थी। ग्रामीणों के मौके पर आता देख सभी आरोपी फरार हो गए थे।वहीं पिटाई से हिरन की मौत हो गयी थी।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और हिरन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपितो के विरुद्ध वन्य जीव अधिनियम के मामला दर्ज भी कराया गया था। आरोपियों की तलाश पुलिस कर ही रही थी तभी भर्मणशील थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर पाँच आरोपियों सलमान,दिलदार, महफूज और नाथूराम निवासी सैदा थाना रिसिया जनपद बहराइच एवं गुलाम मोहम्मद निवासी दरगाह शरीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal