महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या द्वारा पंचकोसी परिक्रमा में सहायता शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दीप कृष्ण वर्मा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी द्वारा रानोपाली स्थिति हनुमान मंदिर के समीप शिविरार्थियों की सहायता के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का उद्घाटन किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परिक्रमा में आए हुए श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार ,दवाइयां एवं पेयजल उपलब्ध कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ बी के सिंह ,पूर्व प्राचार्य डा अजय मोहन श्रीवास्तव ,पूर्व छात्र कल्याण अधिकारी प्रो बी द्विवेदी, प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी ,प्रो पवन कुमार सिंह, डा अजय कुमार सिंह, डा अजय कुमार मिश्रा,डा कनक बिहारी पाठक, डॉ मनोज कुमार वर्मा सहित रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal