अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर श्याम मित्र मंडली एवं श्याम भक्तों ने बाबा खाटू श्याम का श्रृंगार एवं भंडारा बड़ी धूमधाम से किया। बाबा श्याम के दरबार में जो भी भक्त जाता है उसकी मन की मुराद पूरी हो जाती है और वह श्याम बाबा का दीवाना हो जाता है। आए हुए श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद बड़े ही मन से ग्रहण किया और बाबा श्याम की जयकारे लगे। लगातार 5 वर्षों से बाबा श्याम का भंडारा शिव मंदिर पीपल के पेड़ के नीचे हर वर्ष भंडारा लगाया जाता है। वीरेंद्र साहू सरोज श्रीवास्तव विनय अग्रहरि उर्फ बुउवा अमन साहू अजय त्रिपाठी एडवोकेट प्रशांत श्रीवास्तव एडवोकेट राकेश मोदनवाल शरद श्रीवास्तव संजय साहू मोहित अग्रहरि गौरी शंकर गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal