नगरपालिका परिषद गोण्डा की बोर्ड मीटिंग सम्पन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। कई प्रस्ताव पर बोर्ड की मोहर लगी। मीटिंग को चेयरपर्सन उज्मा राशिद ने संपन्न कराई। अध्यक्ष ने कहा अति शीघ्र ही पालिका द्वारा कार्य कराए जाएंगे। गोंडा नगर पालिका परिषद सभागार में तमाम सभासदगण मौजूद रहे।