समिति पर किसान गोष्ठी में नैनो यूरिया डीएपी के गिनाए फायदे

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में विकास खंड जमुनहा क्षेत्र के बी पैक्स जमुनहा भवनियापुर में इफको प्रतिनिधि अजीत प्रताप सिंह के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसान भाइयों को फसलों की उत्पादन में कम से कम खाद दवा और कीटनाशकों के प्रयोग से मिट्टी की बेहतर उर्वरा शक्ति के लिये किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के प्रयोग करने के लिए सुझाव दिया। वहीं अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भारत में निर्मित नैनो यूरिया व डीएपी के प्रोडक्ट खाद यूरिया से दो सौ गुना तक ज्यादा प्रभावी हैं। बहुत कम मात्रा में इसको समय से स्प्रे व अन्य तरीकों से लगाना चाहिये और इसके फायदे भी गिनाए। कहा अब अपने देश की उत्पादित चीजों का प्रयोग करेंगे तो उसका भी फायदा है। नैनो यूरिया डीएपी के प्रयोग को सरकार ने भी महत्व दिया है। वहीं सोसाइटी के सचिव प्रदोष सिंह ने बताया कि अच्छी फसल के लिये हमें नवीनतम तकनीक की जानकारी होना बेहद जरूरी है। किसान भाइयों के लिए दानेदार डीएपी का उत्तम विकल्प है किसान भाई को डीएपी के लिए कतार लगाने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। नैनो डीएपी का प्रयोग करना चाहिए जिससे फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी साथ ही अन्य कीटनाशक दावों से सुरक्षा रहेगी। इस मौके पर इफको क्षेत्रीय प्रतिनिधि अजीत प्रताप सिंह,बी पैक्स समिति के सचिव प्रदोष सिंह ,सहयोगी मकबूल अहमद,पूर्व प्रधान चंद्र मोहन वर्मा सहित क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।